ये देवरिया है
- adivyapandey13
- Dec 18, 2020
- 1 min read
ये देवरिया है
देवरिया..............
वो गर्मीयो की शाम,
वो "कचहरी रोड" का जाम,
वो "स्टेडियम" की हवा,
वो "अग्रवाल" मेडीकल की "दवा",
वो "हनुमान मंदिर" की "दुआं"
वो "वी-मार्ट" की "शाँपींग",
वो" चिट-चाट का "शेक",
और "बेकर्स पाँईंट"का "केक",
वो "ज्ञानी" का "समोसा",
वो "स्पर्श" का "सोडा",
वो "गामा जी" की "चाय",
वो "न्यू कॉलोनी" का "चायनीज",
और वो "बाबु भाई " की "कुल्फी",
वो "रेनुका" का "नाँन-वेज",
और "गगन" की "थाली",
वो " सूरज टाकिज" के नजारे,
वो " पार्क"के थंडे "वारे",
वो "पुलिस लाइन रोड" की "सडके",
वो "राघव नगर" के "कोचिंग क्लासेज"
जहा कितने "दिल" धडके,
वो मस्ती की बाते,
ऐसी है कुछ हमारे "देवरिया" की "यादे"
वो विद्या मंदिर का ज्ञान
वो सीसी रोड का जाम
वो ओवर ब्रिज की चढ़ाई
वो होरा सर की पढाई
वो सेंट्रल एकेडमी के लफड़े
वो नवजीवन के झगड़े
वो यादें शिवमंदिर की !!
वो पुलिस लाइन का खेला
वो दशहरा का मेला
वो श्री बेकर्स का मखाना
शमशुल का दवाखाना
वो वन विभाग कालोनी जाना.
जीना हो तो इकबार देवरिया आना ... !!
वो बी आर डी के election
क्रिकेट टीम में सलेक्शन
वो पेस्ट्रीज का ड्रेस गुलाबी
कानोडिया की दुकान किताबी... !!
वो मोतीलाल के कपड़े
वो साइकिल से कोचिंग जाना
फुल स्पीड में बाइक उड़ाना.. !!
जीना है तो जमाना
इक बार देवरिया आना.....
Copyright ©️ All Rights Reserved
Comments